-पूछताछ के लिए ढाबा कर्मी, जमीन मालिक को उठाया
-पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में ली
(मथुरा/जैत)(ए.के.शर्मा) थाना जैत क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई युवक की हत्या की घटना में मृतक के भाई ने थाना जैंत में तहरीर दी है। घटना की सूचना मिलते ही रात में ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। युवक को गोली लगी होने की सूचना से ग्रामीण आक्रोशि हो गये थे। इस बात की आशंका को देखते हुए कि ग्रामीण हाइवे जाम करने का प्रयास कर सकते हैं, मौके पर पुलिस बल बुला लिया गया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कर दिया। घटना के बाद ढाबे के मिलकर संचालित कर रहे दोनों संचालक मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने ढाबे पर काम करने वाले दो कर्मचारियों और ढाबा संचालन के लिए जमीन देने वाले जमीन के मालिक को पूछताछ के लिए हरासत में ले लिया था। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज देखे और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई सतीश का कहना है कि ढाबा संचालक आपराधिक किस्म के लोग हैं 19 वर्षीय हरिओम पुत्र स्वः मूलचंद निवासी अजई जैंत पांच साल से ढाबे पर काम कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि हरिओम को गांव के बाहर खाली मैदान पर दो गाड़ियों में आए लोग अचेत हालत में फेंक कर चले गए। वहां से गुजर रहे युवक को देख लिया और इसकी सूचना ग्रामीणों के दे दी।
वही जानकारी देते हुए एसपी सिटी डॉ0 अरविंद कुमार ने बताया कि थाना जैत क्षेत्र में राधारानी रेस्टोरेंट हैं वहां पर एक हरीमोहन नाम का लडका वेटर काम करता था, आरोप लगाया जा रहा है कि ढाबा के मालिक से गोली चल गई, जिसमें उसके चोट लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना जैंत की ओर से मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *