Delhi Nursery Admission 2024-25 : राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए आवंटित सीटों में 20 फीसदी खाली हैं। यह हाल तब है, जब इस सत्र के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी में कुल 35 हजार 186 सीटें चिह्नित की गई हैं। इनके लिए कुल 2.09 लाख आवेदन मिले थे।
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने जून, 2023 तक तीन बार ड्रॉ कराया, परंतु यह सीटें नहीं भर पाईं। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले को लेकर सरकार से सवाल भी पूछे। 2018-19 से लेकर 2023-24 तक हर साल ईडब्ल्यूएस कोटे की 20-30 फीसदी सीटों पर दाखिले नहीं होते हैं, जबकि आवेदनों की बात करें तो एक सीट पर 3-4 बच्चे कतार में होते हैं। इन सीटों पर 2022-23 में 9994, 2021-22 में 10 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले नहीं हुए।
प्रवेश नहीं लेते: आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। कई अच्छे स्कूलों में बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। कुछ स्कूलों के लिए आवेदन बहुत कम होते हैं। कई बार ड्रॉ में नाम आने के बाद भी अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला उन निजी स्कूलों में नहीं कराते हैं।क्या है आधार : बिधूड़ी
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईडब्ल्यूएस सीटों पर कम दाखिले को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में ईडब्ल्यूएस कोटे की 50 हजार से अधिक सीट थी। यह किस आधार पर घटकर 35 हजार कर दी गई। इसके बाद भी 35 हजार सीटों पर करीब 2 लाख आवेदन आते हैं।