आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली पंजाब के बाद पार्टी ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच सीटों पर कब्जा किया था लेकिन अब पार्टी मजबूत होने की जगह पर कमजोर होती जा रही है। आप विधायक भूपत भयानी के इस्तीफा देने के बाद अब तकरीबन 40 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया।
क्या कुछ बोले पार्टी जिला अध्यक्ष?
इस संबंध में आम आदमी पार्टी भरूच के जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,
‘राष्ट्रवादी पार्टी नहीं है AAP’
हाल ही में भूपत भयानी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना था। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी कोई राष्ट्रवादी पार्टी नहीं है। मैं लोगों के हित में काम करना चाहता था। मैं एक राष्ट्रवादी आदमी हूं और पहले भाजपा में था।