Mumps outbreak in Mumbai बीते कुछ समय में मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में मंप्स के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। यह संक्रमण बच्चों को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव के लिए इसकी सही जानकारी हासिल की जाए। आइए जानते हैं मंप्स से जुड़ी सभी जरूरी बातें

इस पूरे साल कई तरह की बीमारियां दुनियाभर में चिंता का विषय बनी रहीं। बीते दिनों जहां चीन में रहस्यमयी निमोनिया ने लोगों को परेशान किया, तो वहीं अब साल के आखिर में भारत के कुछ राज्यों में एक बीमारी फिर चिंता का विषय बन गई है। दरअसल, महाराष्ट्र (Mumps outbreak in Mumbai), हैदराबाद और तेलंगाना राज्यों के बच्चों में तेजी से मंप्स (Mumps) के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के मामलों में होती बढ़ोतरी ने सभी को चिंता में जाल दिया है।

ऐसे में जरूरी है कि इस इससे बचाव के लिए सही कदम उठाए जाए और उससे पहले इस गंभीर बीमारी के बारे में सही जानकारी हासिल की जाए। इसी क्रम में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मंप्स से जुड़ी वह सभी बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *