गुजरात के सूरत में एक चोर बाइक चुराकर ले गया इसके बाद बाइक के मालिक ने बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपील की और कहा कि पोस्ट को पढ़कर चोर का दिल पिघल गया और वह बाइक वापस रखकर चला गया। वहीं बाइक मालिक ने चोर की इस दरियादिली को देखते हुए पुलिस से शिकायत वापस ले ली।
सूरत में बाइक चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई तो उसने सोशल मीडिया पर लिखा, श्रीमान चोर महोदय आपको तकलीफ न हो, इसलिए मैंने आरसी बुक और चाबी भी वहीं रख दी है। इस पोस्ट को पढ़कर चोर का दिल पिघल गया और वह बाइक वापस रखकर चला गया।सूरत के वराछा क्षेत्र में मिडिल प्वाइंट नामक बिल्डिंग में रहने वाले परेश पटेल वुडन आर्ट का सामान बेचने का काम करते हैं। उन्होंने गत नौ दिसंबर को अपने कार्यालय में बाइक पार्क की थी। शाम को जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें एक युवक बाइक को ले जाते नजर आया।
बाइक मालिक ने कही ये बात
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीमान चोर महोदय आपको बाइक की आरसी बुक व चाबी के बिना तकलीफ होगी। इसे मैंने पार्किंग के जेनेरेटर के पास एक कोने में रख दिया है, कृपया आप इसे भी ले जाएं। मेरी चिंता मत करना। मैं साइकिल से अपना काम निकाल लूंगा। इस पोस्ट को चोर ने पढ़ लिया और 11 दिसंबर को बाइक वहीं पर रखकर चला गया। बाइक मालिक ने चोर की इस दरियादिली को देखते हुए पुलिस से शिकायत वापस ले ली।