पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आए उछाल की वजह से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दसरे सबसे अमीर अरबपति होने का तमगा हासिल कर लिया है। पहले पर मुकेश अंबानी हैं। शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी 10 कंपनियों के स्टॉक्स में सबसे ऊंची उड़ान अडानी टोटल गैस ने भरी है, जो पिछले एक साल में 80 फीसद गिर चुका है।
हम बात कर रहे हैं अडानी टोटल गैस की। लार्ज कैप सेगमेंट में इस स्टॉक ने बीते एक हफ्ते में 32.20 फीसद की उछाल दर्ज की है। यानी एक हफ्ते पहले जिस किसी ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू अब 132200 रुपये हो गई है। पिछले हफ्ते इसका लो 529 रुपये और हाई 760 रुपये था। शुक्रवार को यह गिरावट के साथ 701.45 रुपये पर बंद हुआ।
अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में भी इस दौरान 18.21 फीसद की तेजी हासिल की। यह शेयर भी एक हफ्ते में 720 रुपये के निचले स्तर से 954.90 रुपये के उच्च स्तर के बीच ट्रेड किया और शुक्रवार को गिरावट के साथ 854.70 रुपये पर बंद हुआ।