Stock to buy: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है। ऐसे में आज क्या खरीदें और क्यों खरीदें, जैसे सवाल मन में हैं तो आज के इंट्राडे स्टॉक पर शेयर बाजार विशेषज्ञों ने कुछ स्टॉक्स को चुना है, जो आपको आज फायदा करा सकते हैं।

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी के तकनीकी अनुसंधान वरिष्ठ प्रबंधक, ; गणेश डोंगरे और बोनांजा पोर्टफोलियो के तकनीकी विश्लेषक विराट जगत ने पीएनबी, टाटा पावर समेत छह शेयरों की खरीदने की सिफारिश की है।

सुमीत बगड़िया के आज के इंट्राडे स्टॉक
सुमीत बगड़िया ने पंजाब नेशनल बैंक को ₹80.70 पर खरीदने की बात कही है। इसका टार्गेट प्राइस ₹87 का रखा है और स्टॉप लॉस ₹77.50 का लगार कर चलने को कहा है।

क्यों खरीदें? पीएनबी शेयर की वर्तमान कीमत ₹80.7 है। स्टॉक प्रमुख एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर स्थित है, जिसमें 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय ईएमए शामिल हैं।

उन्होंने दूसरे स्टॉक के रूप में टाटा पावर को ₹276 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टार्गेट प्राइस ₹298 और स्टॉप लॉस ₹265 का रखा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *