युवा उद्यमी ई. विभोर ऐरन प्रोप्राइटर, ऐरन ल्यूमिनरीज, ऋषिकेश को मिला “विशिष्ठ अतिथि सम्मान”
देहरादून, 12 अक्टूबर 2025 | रिपोर्ट — विशेष संवाददाता
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड द्वारा डॉलफिन इंस्टिट्यूट, मांडुवाला देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन को “अग्ररत्न भूषण सम्मान” से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान, संस्थागत नेतृत्व और समाजोपयोगी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। समारोह में प्रदेश भर से प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और उद्योगपतियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने प्रो. डॉ. ऐरन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में “जीवंत प्रेरणा स्रोत” बताया।
राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा —“डॉ. हिमांशु ऐरन ने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का उपकरण बनाया है। उनके नेतृत्व में सुभारती विश्वविद्यालय ने शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक दायित्व का जो मानदंड स्थापित किया है, वह अनुकरणीय है।”
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने “डॉ. ऐरन को ऐसा शिक्षाविद बताया जिन्होंने शिक्षा को भारतीय संस्कृति और नैतिकता से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि डॉ ऐरन का कार्य उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।”


सम्मान ग्रहण करते हुए प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहकर्मियों का है जिन्होंने सदैव मेरे कार्यों में सहयोग दिया। सच्ची शिक्षा वही है जो चरित्र, संस्कृति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराए।”
डॉ. ऐरन ने अपने शिक्षण और प्रशासनिक जीवन में सदैव गुणवत्ता, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने अल्प समय में शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में ऋषिकेश के युवा एवं दूरदर्शी उद्योगपति, एंटरप्राइजिंग एंटरप्रेन्योर तथा ऐरन ल्यूमिनरीज के प्रोप्राइटर ई. विभोर ऐरन को “विशिष्ठ अतिथि सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान ऊर्जा दक्षता, हरित तकनीक और प्रकाश उद्योग में अभिनव योगदान के लिए प्रदान किया गया।
ई. विभोर ऐरन एक ऐसे युवा उद्यमी हैं जिन्होंने कम उम्र में ही तकनीकी नवाचार, हरित ऊर्जा समाधान और सतत विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी कंपनी “ऐरन ल्यूमिनरीज” ने उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में आधुनिक प्रकाश तकनीक के माध्यम से ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा दी है।
अपने उद्बोधन में ई. विभोर ऐरन ने कहा — “युवा पीढ़ी को सिर्फ रोज़गार लेने की नहीं, बल्कि रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। नवाचार और आत्मनिर्भरता ही भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ की ओर ले जाएगी।”


उनके इस प्रेरणादायी वक्तव्य ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को आत्मनिर्भरता, स्टार्टअप संस्कृति और हरित विकास की दिशा में नए विचारों से ओतप्रोत कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में श्री रोशन लाल अग्रवाल ‘राष्ट्रीय संगठन मंत्री’, श्री योगेश अग्रवाल ‘प्रदेश अध्यक्ष’, श्री राजकिशोर जैन ‘प्रदेश महासचिव’ और श्री मोती दीवान ‘प्रदेश कोषाध्यक्ष’ सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच से सम्मानित व्यक्तित्वों को शुभकामनाएं दीं।
भव्य आयोजन में श्रद्धा, संस्कृति और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने यह सिद्ध किया कि समाज में शिक्षा, सेवा और उद्योग—तीनों ही राष्ट्रनिर्माण के सशक्त स्तंभ हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *