राज्यपाल से डॉ. ऐरन की अहम बैठक

विजडम इंडिया।

देहरादून, 25 सितंबर 2025:
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन ने उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल ले. जनरल गुरमित सिंह (सेवानिवृत्त) से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। यह बैठक स्वास्थ्य सेवा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ बनाने तथा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।


बैठक के दौरान डॉ. ऐरन ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु संयुक्त पहलों पर राज्यपाल से मार्गदर्शन मांगा। विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान क्षेत्रों की क्षमताओं का लाभ उठाकर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के अवसरों पर विस्तार से चर्चा हुई।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षा और शोध क्षेत्र में नई पहल को प्रोत्साहित करने के लिए दूरदर्शी विचार साझा किए। उनका दृष्टिकोण शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान आधारित शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए वैश्विक स्तर की सीखने की संभावनाओं को मजबूत करने पर केंद्रित रहा।
बैठक में उद्योग और शिक्षा संस्थानों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई। यह पहल विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता, आधुनिक संसाधन और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बैठक ने स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालय की शिक्षा और स्वास्थ्य विषयों पर गुणवत्ता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। डॉ. हिमांशु ऐरन की कार्य कुशलता, नेतृत्व क्षमता और राज्यपाल की संवेदनशीलता, दूरदर्शिता ने मिलकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *