104 रक्तदाताओं ने बढ़ाया सुभारती की सेवा-परंपरा का मान

विजडम इंडिया।

देहरादून, 20 सितम्बर।
“स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान और स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन के मार्गदर्शन में झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय और नारायण स्वामी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता, उप-प्राचार्य डॉ. रूप हँसपाल तथा सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने संदेश में प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन ने स्पष्ट किया कि “रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे पवित्र कार्य है। सुभारती विश्वविद्यालय सदैव ‘शिक्षा – सेवा – संस्कार – राष्ट्रीयता’ के सिद्धांतों पर कार्य करता आया है और इस शिविर ने इन मूल्यों को फिर एक बार साकार किया है।”
उन्होंने हर रक्त दाता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “हर रक्तदाता किसी अज्ञात जीवन का रक्षक होता है – यही सच्ची सामाजिक सेवा है,”।

रक्तदान कार्यक्रम में सुभारती ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नेहा नौटियाल, सहायक परियोजना निदेशक डॉ. लोकेश त्यागी और प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर ने सक्रिय मार्गदर्शन दिया। तकनीकी टीम में श्री विपिन उज्ज्वल, श्री राजेश, श्री नंदन, श्री अजहर, श्री निर्मल तथा नर्सिंग स्टाफ की ओर से श्रीमती सोनी सिंह, काउंसलर श्रीमती राखी छेत्री, श्री सागर और मो. आरिफ़ ने विशेष योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर में लगभग 104 रक्तदाताओं का पंजीकरण हुआ, जो सुभारती परिवार की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सहयोगियों में नर्सिंग कॉलेज की श्रीमती निकिता, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक भरोसे, प्रधान वार्डन डॉ. लालजी अस्थाना तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारी श्री जितेंद्र त्यागी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने इस आयोजन के माध्यम यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का माध्यम भी है। हमारा विश्वविद्यालय न केवल उच्च शिक्षा में, बल्कि सामाजिक सरोकारों और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *