कैमरे की बात करें तो Redmi 15 5G स्मार्टफोन में AI-पावर्ड 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। कैमरा AI Sky, AI Beauty और AI Erase जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। डिवाइस में डॉल्बी-सर्टिफाइड स्पीकर्स भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 168.48×80.45×8.40mm और वजन 217 ग्राम है।