मोबाइल की एफएसएल जांच की रिपोर्ट आने से खुली पुलिस के फर्जी मुकदमे की पोल।
विजडम इंडिया।
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार व भड़ास के संपादक यशवंत सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एक फर्जी मुकदमे में एफएसएल जांच रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली पुलिस की कलई खुल गई है। दरअसल दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ कुछ दिनों पहले दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन की सिग्नल मैसेजर एप से रंगदारी/ब्लैकमेलिंग के कई पेज पुलिस को सबूत के बतौर दिये गए थे।

इसको इनके द्वारा भेजे गए चैट बताए गए थे। बाद में इसकी जांच के लिए इसे एफएसएल भेजा गया था।अब जो रिपोर्ट आई उसमें सिग्नल एप से कोई चैट ही नहीं मिला, क्योंकि सिग्नल एप इंस्टॉल ही नहीं किया गया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सोचिए इसके लिए कितनी मेहनत की गई होगी, सिग्नल एप पर मेरा फर्जी प्रोफ़ाइल बनाया गया, फिर उसमें चैट का आदान प्रदान किया गया और फिर इसका प्रिंट निकाल कर पुलिस को दिया गया। उन्होंने कहा सैकड़ों से ज्यादा मुकदमे, लीगल नोटिस, अनगिनत आरोप झेल चुका हूं, अब तो आदत सी हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस का स्तर काफी गिर गया है, कोई भी खुद को शाह का खास आदमी बता कर किसी के भी खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा सकता है।
