Uttar Pradesh News in Hindi: इंदौर के युवक राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी भी पूरे देश में सुर्खियां बंटोर रहा है। अब यूपी के बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपनी शादी के कुछ दिनों बाद प्रेमी संग फरार हो गई। इस घटना पर रिएक्ट करते हुए युवती के पति ने कहा कि शुक्र है कि उसका ‘राजा रघुवंशी जैसा हाल नहीं हुआ।’
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, बदायूं में एक 20 वर्षीय युवती की शादी बिसौली थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में रहने वाले 23 वर्षीय युवक के साथ हुई थी। युवती शादी के बाद नौ दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली गई। लेकिन वापस लौटने के बजाय वह 10 दिन बाद अपने कथित प्रेमी (22) के साथ भाग गई।
इस मसले को लेकर युवती के पति ने हाल ही में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि सोमवार को दुल्हन ने थाने में जाकर अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के सामने कहा, “मैं अब अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।”