पुलिस को आश्चर्य हुआ कि दोनों एंबुलेंस में श्रद्धालु वातानुकूलित वाहनों का आनंद ले रहे थे। एक एंबुलेंस राजस्थान की थी जिसका नंबर RJ 14 PF 2013 था, जबकि दूसरी हरिद्वार की थी जिसका नंबर UK 08 PA 1684 था। दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और चालकों पर जुर्माना लगाया गया। आमतौर पर हरिद्वार से ऋषिकेश, ब्यासी, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्तमुनि, गुप्तकाशी फाटा जैसी जगहों पर पुलिस की सख्त जांच होती है, लेकिन शायद आपात स्थिति को देखते हुए इन जगहों की पुलिस ने दोनों वाहनों को नहीं रोका।