Shipping corporation share price: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार के निवेशक सहमे से नजर आ रहे हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस माहौल में भी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में बड़ी बढ़त थी।

शेयर का हाल

शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार को 13 फीसदी तक चढ़ गया और भाव 236.50 रुपये पर पहुंचा। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 384.80 रुपये है। वहीं, जीई शिपिंग के शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1049.70 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 974.20 रुपये थी।

शेयरों में तेजी की वजह

यह तेज उछाल ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ा है। इस तनाव ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शिपिंग कॉरिडोर में व्यवधान के जोखिम को बढ़ा दिया है। बता दें कि इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए शुक्रवार को सुबह देश की राजधानी पर हमले किए जिनमें कम से कम दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। इन हमलों से पश्चिम एशिया के दो कट्टर विरोधी मुल्कों के बीच व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इसे 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

यह हमला ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर पैदा तनाव के मध्य हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने हमले के बाद कहा कि इजरायल को “कड़ी सजा” दी जाएगी। इजरायल की सेना ने कहा है कि ईरान उस पर किए गए हमलों के जवाब में इजराइल पर ड्रोन दाग रहा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि इन हमलों में उसका कोई हाथ नहीं है। साथ ही उसने अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना बनाकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किए जाने के प्रति चेतावनी दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *