बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने 100 दिन का जश्‍न बहुत मना लिया लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसी ज्‍वलंत समस्‍याओं को दूर करने, कानून-व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए और सौहार्द कायम करने में इनका कार्यकाल उदासीन और अत्‍यंत निराशाजनक रहा है। मायावती ने एक ट्वीट में योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्‍होंने लिखा- ‘यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्मों में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक।’
अखिलेश बोले-हमें लोकतंत्र बचाना है
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी को घेरा। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के राज में सत्‍ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र कमजोर हुआ है। उन्‍होंने बीजेपी सरकार द्वारा गिराई गई उपलब्धियों को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि भाजपा फरेबी राजनीति करती है। उन्‍होंने कहा कि जनता इसकी सच्‍चाई समझ चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने विकास के सपने तो खूब दिखाए लेकिन जमीन पर एक भी योजना को क्रियान्वित नहीं किया। आज किसान और नौजवान आत्‍महत्‍या पर विवश है। बीजेपी सरकार के 100 दिन अन्‍याय, अत्‍याचार, अपराध, अहंकार, लूट, हत्‍या, दलाली और भ्रष्‍टाचार के लिए जाने जाएंगे।

2022-07-05 15:42:56 https://wisdomindia.news/?p=3268
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *