अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आप कैसी बहु चाहती हो जो लिव इन में रहकर आई हो? क्या आपमें से कोई भी मां अपने बेटे के लिए लिव इन में रहने वाली बहू चाहेगी? मैंने कहा की शादी से पहले लिव इन में रहना गलत है तो लोगों ने मेरा विरोध किया, क्योंकि हमने सत्य बोला।