यूपी के पूर्वांचल में बारिश और बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रयागराज से लेकर मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। इससे प्रयागराज और वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वाराणसी में तो गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब तीन फीट ऊपर पहुंच गया है। इससे नीचले इलाके ही नहीं पॉश कॉलोनियों में भी गंगा का पानी पहुंचा हुआ है। ऐसे में वाराणसी कि जिला प्रशासन ने अगले दो दिनों 5 और 6 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले प्रयागराज में भी 12वीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों यानी 7 अगस्त तक बंद करने का ऐलान हो चुका है।

वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी में बाढ़ और बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिन 5 और 6 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है। बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

वाराणसी में लगातार गंगा में बढ़ाव

वाराणसी में खतरे का निशान पार करने के बाद भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की शाम छह बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.262 मीटर से 87 सेंटीमीटर ऊपर 72.03 मीटर तक पहुंच गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *