कितनी भी “सुपारी ” दे दें, कुछ नहीं होने वाला: एकनाथ शिंदे
‘गद्दार’ वाले बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शिंदे ने कहा, “चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और सदन के अध्यक्ष ने बता दिया है कि ‘ गद्दार ‘ कौन है। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद में बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता, जो सबसे ऊपर है, उन्होंने भी अपना फैसला सुना दिया और बताया कि असली गद्दार कौन हैं । चाहे आप कितनी भी ” सुपारी ” दे दें, कुछ नहीं होने वाला है।
कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश
बता दें कि स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के विरुद्ध महाराष्ट्र विधान सभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है। कामरा पर पहले से ही एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। शिवसेना के प्रमुख नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा का कटाक्ष महाराष्ट्र में एक बड़े राजनीतिक मुद्दे का रूप ले चुका है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे के खिलाफ भी इसी तरह के नोटिस जारी किये गये। इस बीच, मुंबई पुलिस ने अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कामरा की एक सप्ताह की समयसीमा की मांग को अस्वीकार कर दिया है – और उनके खिलाफ एक और समन जारी किया जा रहा है।
45 मिनट लंबे यूट्यूब वीडियो ‘नया भारत’ में कामरा ने व्यंग्य के माध्यम से केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधा है। उनके इस वीडियो के बाद एक ओर महाराष्ट्र में राजनीतिक हंगामा मचा है, तो दूसरी ओर उनके प्रशंसक कमेंट सेक्शन में 400 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की राशि दान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
