आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की ओर से दावा किया जाने लगा कि अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में प्रवेश करेंगे। हालांकि, इन अटकलों को आप ने खारिज कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने इसको लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि केजरीवाल अंडरकवर मुख्यमंत्री बनकर पंजाब को कंट्रोल करने वाले हैं। वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला।

लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। गोगी की पिछले महीने लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गये थे। आप के एक प्रवक्ता ने विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संजीव अरोड़ा की उम्मीदवारी की घोषणा की। लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं। अरोड़ा ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए वह पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *