दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पत्र लिखकर ‘सीएमओ दिल्ली’ के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। दिल्ली सीएमओ ने क्या कहा है इस रिपोर्ट में जानें…
सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदले जाने को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक्स को लिखे लेटर में ‘सीएमओ दिल्ली’ के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। बता दें कि इसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्र के कहने पर बदलकर ‘केजरीवाल एट वर्क’ कर दिया गया था। भाजपा ने इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुए एलजी से पूरी प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी।
ऐक्शन की मांग
दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदलकर उसे आप संयोजक का निजी अकाउंट बना दिया गया है, जबकि इसे बनाने पर सरकारी फंड का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक्स को भेजे ईमेल में कहा कि उसके ‘ग्रे टिक’ हैंडल, जिसके लगभग 9,90,000 फॉलोअर्स हैं को बदलकर @KejriwalAtWork कर दिया गया है। आधिकारिक अकाउंट किसी व्यक्ति से जुड़े नहीं होते हैं और जब भी सरकार या प्रशासन में बदलाव होता है, तो वे उत्तराधिकारियों को सौंप दिए जाते हैं। ऐसे में ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म से अनुरोध है कि वह @CMODelhi को बहाल करे।