अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत समेत दुनिया के सभी देशों पर जैसे-को-तैसा टैक्स लगाने की घोषणा की थी। इस बीच भारत ने बड़ा ऐलान करते हुए अमेरिकी शराब पर टैरिफ में 50 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग के बीच भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी शराब पर टैरिफ में बड़ी कटौती का ऐलान कर दिया है। भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने की योजना की घोषणा के बीच लिया गया है। बता दें कि बॉर्बन व्हिस्की पर सीमा शुल्क में कटौती की अधिसूचना 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ बातचीत से ठीक पहले जारी की कई थी।

राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि बॉर्बन व्हिस्की के आयात पर अब 150 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगेगा। इस फैसले के मुताबिक अन्य शराबों के आयात पर सीमा शुल्क में कोई कमी नहीं की गई है और उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगता रहेगा। गौरतलब है कि अमेरिका भारत को बॉर्बन व्हिस्की का प्रमुख निर्यातक है और भारत में आयात की जाने वाली ऐसी सभी शराब का लगभग एक-चौथाई हिस्सा अमेरिका से आता है।

इससे पहले भारत ने 2023-24 में 25 लाख डॉलर का बॉर्बन व्हिस्की का आयात किया था। भारत ने अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और इटली जैसे देशों से इसका आयात किया था। बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वॉशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप ने मुलाकात की है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने का संकल्प लिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *