ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान फरार हैं। दिल्ली की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चप्पा-चप्पा छान रही है। अमानतुल्लाह खान पर एक घोषित अपराधी को भगाने का आरोप है। इस बीच दिल्ली पुलिस की FIR में चौंकाने वाली बातें पता चली हैं। एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की थी। यही नहीं उन्होंने पुलिसवालों को धमकी देते हुए कहा था कि यह मेरा इलाका है, पता भी नहीं लगेगा कि तुम लोग कहां चले गए।
दर्ज FIR की मानें तो आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिसवालों को सीधे धमकी देते हुए कहा था कि ये इलाका हमारा है,यहां से निकल जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा। हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा तुम कहां गए। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया कि ओखला विधायक ने पुलिस अधिकारियों को धक्का दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
एफआईआर में कहा गया है कि पुलिस उस समय शावेज से पूछताछ कर रही थी, लेकिन शावेज ने कोई सही जवाब नहीं दिया और इधर-उधर की बातें करता रहा। इसी दौरान स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान 20-25 लोगों के साथ वहां आए और कहा,’तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की।’ उन्होंने और उनके साथियों ने हमें धक्का दिया,हमारे साथ हाथापाई की और हमें धमकी दी। कहा कि किसी को पता नहीं चलेगा कि तुम लोग कहां गए हो और तुम्हारे पुलिस और कोर्ट के कागजात यहीं रह जाएंगे।
एफआईआर में आगे कहा कि अमानतुल्लाह ने धमकाते हुए कहा कि तुम नहीं जानते मैं कौन हूं,मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खिलाफ एक और मामला दर्ज हो जाए,मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा और किसी को इसका गवाह नहीं मिलेगा और अगर कोई मिल भी गया तो मैं खुद देख लूंगा। इसमें लिखा है कि अमानतुल्लाह और उसके साथियों ने हमें धक्का दिया और हाथापाई की और शावेज को छुड़ाकर ले गए। रिपोर्ट के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि शावेज इलाके में है, जिसके बाद वह अल ताक्वा मस्जिद के पास मौजूद थी। अधिकारियों ने बताया कि अफरा-तफरी के बीच वह भाग गया, जिसके बाद उन्हें देर शाम तक तलाशी अभियान चलाना पड़ा।
