लखनऊ, 3 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कोषाध्यक्ष रहे श्री पवन कुमार अग्रवाल का लगभग 80 वर्ष की उम्र में बीती शाम दिनाँक 2 जनवरी को दिल का दौरा पड़ जाने से निधन हो गया। श्री अग्रवाल आजीवन सी.एम.एस. से जुड़े रहे और उनके अचानक निधन से सी.एम.एस. परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः श्री अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्ता से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी श्री पवन कुमार अग्रवाल के परिजनों के साथ है और ईश्वर से कामना करते हैं कि इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।  डा. गाँधी ने बताया कि श्री पवन कुमार अग्रवाल के पिताजी श्री सोहन लाल अग्रवाल जी ने ही वर्ष 1959 में मात्र पाँच बच्चों की उपस्थिति में फीता काटकर सिटी मोन्टेसरी स्कूल का उद्घाटन किया था और खास बात ये थी ये पाँचों बच्चे भी श्री सोहनलाल जी के परिवार के ही थे। बाद में, श्री सोहन लाल अग्रवाल जी आजीवन सी.एम.एस. के कोषाध्यक्ष रहे और उनके उपरान्त उनके पुत्र श्री पवन कुमार अग्रवाल भी आजीवन सी.एम.एस. के कोषाध्यक्ष रहे। श्री अग्रवाल जी का निधन सी.एम.एस. परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *