महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, होटल व टेंट आदि की बुकिंग करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश किया है। गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, छह मोबाइल फोन व छह एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली जाती थी।

यह है पूरा मामला

महाकुंभ मेला में कॉटेज, टेंट, होटल, टेंट सिटी, डोम सिटी काटज, लॉज, फ्लैट्स आदि की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी की जानकारी कुछ दिन पहले साइबर थाने की पुलिस को मिली। जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि कुछ साइबर अपराधी महाकुंभ के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी है। इसी माध्यम से श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना रहे हैं।

गुरुवार देर रात गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे। महाकुंभ के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोगों काे आना है, ऐसे में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसी का लाभ यह गैंग उठा रहा था। 

श्रद्धालुओं को देते थे लालच

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुनियोजित ढंग से तीर्थयात्रियों को सस्ते में बुकिंग का लालच देकर शिकार बना रहे थे। होटलों की वेबसाइट हुबहू तैयार करते थे। श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन जैसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि देकर ठगी कर रहे थे। लोगों को लिंक भेजते थे, ताकि वह झांसे में आ जाएं। पकड़े गए बदमाश नालंदा, वाराणसी, आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *