जब सोनिया बोलीं- पता था मुझसे बेहतर साबित होंगे मनमोहन
- वर्ष 2018 में मुंबई के एक कार्यक्रम में दिए भाषण में सोनिया ने कहा कि मुझे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं कि मुझे पता था कि 2004 के लोकसभा चुनावों में डॉ. मनमोहन सिंह उनसे बेहतर प्रधानमंत्री होंगे।
- सोनिया गांधी ने कहा था, “मुझे अपनी सीमाएं पता थीं। मुझे पता था कि मनमोहन सिंह मुझसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे।
1991 से राजनीतिक यात्रा शुरू की
मनमोहन सिंह ने 1991 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उस दौरान उन्हें तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव की कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया में सहायता के लिए कई आर्थिक सुधार पेश किए थे।पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मनरेगा योजना लाना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का दायरा बढ़ाना और अपने कार्यकाल के दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करने का भी काम किया। प्रधानमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकालों में उन्होंने विभिन्न भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास सुधारों और बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार की शुरूआत भी की।
मनमोहन सिंह की हैं तीन बेटियां
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीती रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया। मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं। वो 2004 से 2014 तक 10 साल भारत के प्रधानमंत्री रहे।