दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की ओर से जल्द उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अपनी मंजूरी दे दी।
दिल्ली में विधानसभा की चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अपनी मंजूरी दे दी। अब यह सूची जल्द जारी हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की दूसरी सूची में करीब 30 नाम हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस ने बीते 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का था। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।

जल्द जारी होगी लिस्ट

कांग्रेस की सीईसी की बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा कि पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी। अब सीईसी की बैठक में सीट-वार विस्तृत मंथन किया गया है। कई सीट हैं, जिन्हें सीईसी ने मंजूरी दे दी है। कुछ सीटें लंबित हैं। हम जल्द ही सूची जारी करेंगे।

सभी सीटों पर दमदारी से लड़ने की बात

काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने दिल्ली की कुछ चर्चित सीट पर उम्मीदवार के नामों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमारे लिए सभी 70 सीटें महत्वपूर्ण हैं। हम सभी सीट पर मजबूती से लड़ने की कोशिश करेंगे। वहीं सूत्रों बताया कि कांग्रेस इस लिस्ट में सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखेगी।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया जा सकता है। ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *