उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बाघ के आतंक से दहशत का माहौल है। रिखणीखाल क्षेत्र में बाघ के कारण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को कुछ दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है। डीएम ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल में बाघ ने आतंक मचा रखा है। जिसे देखते हुए यहां 12वीं तक से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जनपद के विकासखंड रिखणीखाल के बाघ प्रभावित क्षेत्र के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के 13 स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 दिसंबर तक अवकाश कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीएम ने अवकाश संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
