सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराया जाए। इस मामले में आज दोपहर दो बजे फिर सुनवाई होगी। इससे पहले सरकार को कोर्ट में हलफनामा देना है। सुप्रीम कोर्ट में अब इस तरह से किसान अपना पक्ष रखेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व केएमएम द्वारा संयुक्त तौर पर खनौरी बॉर्डर पर की गई बैठक में फैसला लिया कि एमएसपी गारंटी कानून व अन्य 13 मांगों संबंधी समय-समय पर केंद्र की सरकारों द्वारा किए गए वादों संबंधी दस्तावेज, व आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावनाओं को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष ईमेल के जरिये पेश किए जाएंगे।
इमेल, फैक्स व अन्य माध्यम से यह पत्र सुप्रीम कोर्ट के सामने पेस किया जाएगा, क्योंकि वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेशक जगजीत सिंह डल्लेवाल सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए जुड़े, लेकिन तकनीकी खामियों या अन्य कारणों से वह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष नहीं रख पाए थे।
शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर पर बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने स्पष्ट किया कि अब ईमेल के जरिये सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा जाएगा।
