नगर में हुए बवाल के दौरान कुछ वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था तो कुछ में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान वाहनों में लगी आग के कारण वहां बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर बिजली विभाग ने बवाल के दौरान हुए नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है, जिसमें 1.39 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है।
जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर रविवार को विवाद हो गया था, जिसमें भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे की ओर वाले रास्ते पर खड़ी दो कार व चार पांच बाइक में आग लगा दी थी। साथ ही वहां पर खड़ी दो कार के शीशे तोड़ने के साथ ही उनको क्षतिग्रस्त कर दिया था।
क्षति का आकलन करने में जुटा प्रशासन
वहीं बवाल के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए थे और उन्होंने उपद्रवियों की भीड़ से शहर को होने वाले बड़े नुकसान को होने से बचा लिया। अब पुलिस प्रशासन उस दिन बवाल के दौरान हुई क्षति का आकलन करने में काम में जुट गया है, जिससे उसकी वसूली का कार्य उन उपद्रवियों से किया जा सके।