यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी तक के किस्से तो आप जानते ही होंगे, लेकिन उनकी शादी के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे? और अखिलेश की शादी के लिए मुलायम कैसे राजी हो गए थे? इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। एक पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद ही अपने और डिंपल की लवमैरिज को लेकर आई बाधाओं के बारे में विस्तार बताया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में कहा, ये बहुत मुश्किल था। मेरी और डिंपल की शादी के लिए नेता जी को बहुत मुश्किल से मनाया गया था। अखिलेश बताते हैं कि इस काम में अंकल अमर सिंह ने बहुत मदद कर दी। उन्हें भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव को उनकी और डिंपल की शादी के लिए समझाया। अखिलेश बताते हैं कि वह यादव और डिंपल रावत जाति से ताल्लुक रखती थीं। दूसरी जाति को लेकर नेता जी चिंतित रहने लगे थे। उस समय यूपी से उत्तराखंड के अलग होने को लेकर विवाद चल रहा था, जब मेरी शादी हुई थी।