आज दिनांक 28/11/2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज लखैयाकलां बहराइच में कैरियर मेला कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 09 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया सभी बच्चे अपने अपने अभिभावक के साथ आए थे साथ ही साथ विद्यालय में श्री एस डी सिंह गुरु जी भौतिक विज्ञान प्रवक्ता, श्री शंकर इण्टर कॉलेज नानपारा, डॉ अमान साहिद जी चिकित्साधिकारी, अमवा हुसैनपुर, श्री विपिन कुमार जी अभियन्ता सरयू खण्ड, नानपारा, नायब तहसीलदार, बलहा, श्री पुर्नेश पाण्डेय जी, चौकी इंचार्ज एवम् द हंस फाउंडेशन की पूरी मेडीकल टीम विद्यालय में उपस्थित रही। सभी आदरणीय आगंतुक महोदय के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षकगण डॉ आशुतोष त्रिपाठी प्रधानाचार्य, श्री सोने लाल प्रवक्ता, डॉ आनन्द जी राव प्रवक्ता, श्री पंकज कुमार पाण्डेय प्रवक्ता, श्री शुभम चतुर्वेदी, प्रवक्ता, श्री राजित राम सिंह प्रवक्ता, श्री फूलचंद सहायक अध्यापक एवम् श्री विजय बहादुर यादव (नोडल कैरियर गाइडेंस) विद्यालय में भी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *