बड़े भौतिक स्टाम्प पहले ही लगभग समाप्त हो गए थे। उसका स्थान ई-स्टाम्प ने ले लिया था। छोटे भौतिक स्टाम्प बिकते तो थे, लेकिन आए दिन अनुपलब्धता की समस्या सामने आती थी, जिसके समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने ‘ऑनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल’ जारी किया है। ऐसे में अब घर बैठे 100 रुपये तक के ई-स्टाम्प घर बैठे निकाला जा सकता है।
स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक समारोह में ‘ऑनलाइन ई-स्टाम्प सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल’ की विधिवत शुरुआत की। अब ये सुविधा प्रदेश भर के लिए प्रभावी हो गई है।
स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट से डाउनलोड होगा स्टाम्प
स्टाम्प मंत्री ने बताया कि ई-स्टाम्प कोई भी व्यक्ति स्टॉक होल्डिंग की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आईडी, पासवर्ड बनाकर अपनी जरूरत के अनुसार स्टाम्प डाउनलोड कर सकता है।
