Baba Bageshwar Mahakumbh Statement: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते, इसकी विचारधारा को नहीं समझते, संतों की महिमा को नहीं जानते, वे संतों का क्या सम्मान करेंगे?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बीते दिनों में कई जगह शोभायात्राओं पर पथराव किया गया, राम को काल्पनिक बताया गया, देवी पंडालों में आग लगाई गई और इससे यह सिद्ध होता है कि यह लोग सनातन विरोधी हैं। शास्त्री ने कहा कि जिन लोगों को सनातन से दिक्कत है उन लोगों का महाकुंभ में क्या काम है?

ज़ी न्यूज की ओर से पूछे गए इस सवाल के जवाब में कि अखाड़ा परिषद की ओर से मांग रखी गई है कि महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की अनुमति न दी जाए, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वह इस मांग से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सनातन का ज्ञान हो, हिंदुत्व का ज्ञान हो, महाकुंभ का ज्ञान हो और ऐसे ही लोग वहां काम करेंगे तो किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं और किसी के व्यापार करने के भी खिलाफ नहीं हैं।

शास्त्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में थूक कांड जैसी कई घटनाएं हुई हैं और इसीलिए महाकुंभ में पूरी तरह गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।

बताना होगा कि बाबा बागेश्वर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके बयानों को लेकर अक्सर विवाद भी खड़ा होता रहा है। उन्हें बड़ी संख्या में लोग सुनते आते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है।

जनवरी, 2025 में होना है महाकुंभ

हिंदू धर्म में महाकुंभ का बहुत महत्व है। महाकुंभ में स्नान के लिए लाखों-करोड़ों हिंदुओं की भीड़ जुटती है। 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा। इसमें 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। दुनिया भर की तमाम बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी। कई अखाड़ों के प्रमुख और धर्मगुरु भी यहां दो महीने तक रहेंगे। दुनियाभर की मीडिया की भी नजर इस पर होगी।

कौन हैं बाबा बागेश्वर?

बाबा बागेश्वर टीवी, सोशल मीडिया पर इस वजह से चर्चित हुए थे क्योंकि वह अपने दरबार में लोगों के मन की बात बताने का दावा करते हैं। उनके दरबार में लोग अपनी अर्जी लगाते हैं। यह अर्जी बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी के दरबार में लगती है। बाबा बागेश्वर की कथाओं में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पिछले कुछ वक्त से बाबा बागेश्वर को धमकियां मिलती रही हैं और इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है। छतरपुर जिले के गढ़ा में बाबा बागेश्वर का आश्रम है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *