UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में सियासी दलों के बीच चुनावी नारों की जंग छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनावों की घोषणा से बहुत पहले ही ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा गढ़ दिया था। वहीं, देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई है, जिस पर लिखा है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। महराजगंज जिले के एक अन्य सपा कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए होर्डिंग में लिखा है ‘न बंटेंगे, न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’ और ‘पीडीए जुड़ेगा और जीतेगा’।
यूपी में 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत नौ सीट पर मतदान होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी इस होड़ में कूद पड़ी है। मायावती ने शनिवार को कहा, “बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे।” महाराजगंज जिले के सपा कार्यकर्ता अमित चौबे ने दो नारे गढ़े। उन्होंने PTI से कहा, “समाजवादी पार्टी ने पीडीए शब्द गढ़ा है, जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं। यहां ‘पी’ का मतलब ‘पंडित’ (ब्राह्मण) और ‘ए’ का मतलब ‘अगड़ा’ (उच्च जाति) है। सपा सभी धर्मों की पार्टी है। पार्टी के संस्थापक ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है और उनके लिए नीतियां बनाई हैं। हालांकि, भाजपा जाति के आधार पर लोगों को बांटकर काम करती है।”