यूपी के संभल जिले में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश और एसपी के बीच जिला अस्पताल में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक तरफ स्ट्रेचर पर लेटा घायल माफी मांग रहा है तो वहीं एसपी साहब सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि इस बार पैर पर गोली मारी है अगली बार भेजे में मारेंगे। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

चन्दौसी के शनिदेव मंदिर से 26 अक्टूबर की रात में चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद बदमाशों का पता लगाया और शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी करेली की मढैंया गांव की तरफ जा रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान बदायूं जिले में इस्लामनगर के वारिशनगर के रहने वाले शौकीन उर्फ शानू को दबोच लिया। इस दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई शनिवार दोपहर को जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने स्ट्रेचर पर इलाज करा रहे घायल बदमाश से चेतावनी दी। एसपी के सामने बदमाश कान पकड़कर माफी मांगता रहा, बोला, ‘साहब मुझे माफ कर दो, अब ऐसा नहीं करूंगा।’ सोशल मीडिया पर एसपी और स्ट्रेचर पर पड़े बदमाश के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी कह रहे हैं, ‘अभी तो पैर में गोली मारी है, अगर आगे से ऐसा किया तो भेजे में मारेंगे।’ वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश को इस तरह की वारदात नहीं करने की चेतावनी दी गई थी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *