लखनऊ में पुलिस हिरासत में मरे मोहित पांडेय के परिजनों से मिलने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उनके घर पहुंचे हैं। ब्रजेश पाठक ने इस दौरान मोहित की मां और पत्नी से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने घटना को अति निंदनीय भी कहा। बोले कि सभी पुलिस अधिकारियों के इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है। इससे पहले मोहित का परिवार सीएम योगी से भी मिलने पहुंचा था। सीएम योगी ने परिवार को आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाओं का भरोसा दिलाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी पीड़ित परिवार से स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की।

गौतलब है कि जैनाबाद निवासी मोहित कुमार पांडेय (30) को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में लिया था। इसके बाद उसी दिन हिरासत में ही तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल में इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। इसे लेकर सपा और कांग्रेस के साथ ही बसपा चीफ मायावती ने यूपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। उपचुनाव के बीच विपक्ष को मिले मुद्दे के बाद सीएम योगी ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाने के इस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

मोहित के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा, आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और सरकार की योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। इस मुलाकात के दौरान बख्शी का तालाब क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक योगेश कुमार शुक्ल, पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *