दिवाली के मौके पर मोहन सरकार ने 81 लाख किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली 2024 से पहले धनतेरस के दिन 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. यह राशि किसान सम्मान निधि योजना के तहत डाली गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों को किसान निधि भी ट्रांसफर की. इस दौरान मोहन यादव ने यह भी घोषणा की है कि गंभीर बीमार आयुष्मान कार्ड धारियों को जरूरत पड़ने पर सरकार की तरफ से एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

बच्चों के साथ सीएम ने फोड़े पटाखे

इस दौरान पीएम ने नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र भी वितरित किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बच्चों को गिफ्ट दी और उनके साथ पटाखे भी जलाए.

धन्वंतरि दिवस पर मिली आरोग्य के लिए सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जिले में 167 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया है. आज मंदसौर, नीमच, सिवनी समेत प्रदेश को कई सौगातें मिली. सच्चे अर्थों मे आज दिवाली मनी. भगवान धन्वंतरि के दिवस पर आरोग्य के लिए सौगातें मिली.

आयुर्वेदिक चिकित्सक भी 65 साल तक दे सकेंगे शासकीय सेवा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज एमपी की चिकित्सक क्षेत्र में अलग पहचान बनी है. आने वाले समय में आठ नए मेडिकल कॉलेज, 12 पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एलोपेथी के साथ 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खुलेंगे. सीएम ने कहा कि जो भी आयुष्मान कार्ड धारी हैं, उन्हें हवाई जहाज और हेलिकॉप्टरों से इलाज के लिए ले जाएंगे. 88 लाख किसान परिवार को 6-6 हजार 1625 करोड़ की राशि भेजी है. मंदसौर से सीतामऊ  सुवासरा तक फोर लेन बनेगा.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *