-प्रोपर्टी डीलर को बंधक कर नग्न वीडियो बनाकर की थी लूट
(मथुरा)(ए.के.शर्मा)
थाना हाइवे क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाने के बाद उसकी नग्न वीडियो बनाकर लूट करने वाले 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को एसओजी व हाईवे पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के दौरान गिरप्तार किया है।मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने उनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, पांच कारतूस, 9600 रूपये नकद और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सौंख रोड पर ग्राम सलेमपुर के पास मंगलवार रात ढाई बजे बदमाश गौरव निवासी कौंडेर थाना डीग सदर जिला डीग राजस्थान और दिनेश तिवारी निवासी शेरगढ़, थाना शेरगढ जिला मथुरा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। 25-25 हजार के दोनों इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। बदमाशों के कब्जे से दो
तमंचे, पांच कारतूस, 9600 रुपये नकद और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।
शातिर बदमाश प्रॉपर्टी डीलर को जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर और जंगल में ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट कर नग्न वीडियो बनाकर रुपये, जेवरात, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि लूटकर भाग जाते हैं। क्रेडिट कार्ड व एटीएम से रुपये भी निकाल लेते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मुन्नालाल अग्रवाल निवासी बीटा-1 ग्रेटर नोएडा प्रॉपर्टी व मैरिज ब्यूरो का काम करते थे। बदमाश गौरव व दिनेश गैंग की महिला सदस्य ने मोबाइल पर कई बार वार्ता कर मथुरा में जमीन दिखाने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर मुन्नालाल अग्रवाल को 14 सितंबर को मथुरा बुलाया था। बदमाशों प्रॉपर्टी डीलर मुन्नालाल को गाडी में बैठाकर जमीन दिखाने के बहाने जंगल में ले गए और वहां ले जाकर तमंचे के बल पर उन्हें बंधक बना लिया था। बदमाशों ने इसके बाद धमकी देते हुए मुन्नालाल से दो अंगूठी, एक सोने की चेन, 26 हजार रुपये, क्रेडिट आदि कार्ड व अन्य दस्तावेज लूट लिए थे।बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की नग्न वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग की थी और रास्ते में गाड़ी से उतारकर भाग गए थे। बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड से भी एक लाख रुपये निकाल लिए थे। प्रॉपर्टी डीलर मुन्नालाल अग्रवाल ने हाईवे थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने देर रात दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाशों से अन्य घटनाओं की जानकारी भी कर रही है।
