यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा आज अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पिछले दो दिन से सूची जल्‍द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच कल खबर आई कि बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के सर्वेसर्वा डा. संजय निषाद ने दिल्‍ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बीजेपी रालोद और निषाद पार्टी को एक-एक सीट दे सकती है।

उधर, उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस की बात भी आज फाइनल हो सकती है। कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी यूपी में नर्म रुख अपनाने को तैयार हो गई दिखती है, लेकिन महाराष्ट्र में उसने अपना रुख सख्त रखने के संकेत दिए हैं। वह वहां सीटों की संख्या के मामले में ज्यादा पीछे हटने को लेकर तैयार नहीं है। यूपी उपचुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस की खिन्नता को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सीट और छोड़ने का संकेत दिया है। दो सीट के अलावा सपा अब कांग्रेस को फूलपुर सीट दे सकती है। बता दें कि यूपी नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लि 13 नवम्‍बर को मतदान होना है। 25 अक्‍टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, री-काल अर्जी खारिज

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामलों की सुनवाई एकसाथ करने के आदेश को वापस लेने की मुस्लिम पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी की री-काल अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने बुधवार दोपहर बाद खुली अदालत में सुनाया। मामले पर अब अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी। अदालत अब वाद के बिंदु तय करेगा।

अफसर दुकानदारों पर चुपके से रखेंगे नजर , दिवाली पर जीएसटी चोरों पर कसेगा शिकंजा

राज्य कर विभाग त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरों पर नकेल लगाने जा रहा है। यह देखा जाएगा कि व्यापारी बिलों के भुगतान पर जीएसटी काट रहे हैं या नहीं। जीएसटी के कितने बिल हैं और बिना बिल के कितने की बिक्री हुई। इसका आकलन व्यापारियों द्वारा मंगाए जाने वाले कच्चे माल के आधार पर किया जाएगा( जीएसटी अफसर दुकानदारों पर चुपके से नजर रखेंगे।

धमकाना पड़ा भारी, 3 लड़कों को छुड़ाने के लिए पुलिस को 3 घंटे करनी पड़ी मान-मनौवल

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी गांव में जाकर ब्रह्मभोज के दौरान एक परिवार को धमकाना तीन लड़कों को भारी पड़ गया। लड़कों ने धमकाना शुरू ही किया था कि वहां मौजूद भीड़ ने तीनों को घेर लिया। लड़कों की पिटाई करने के बाद गांववालों ने उन्‍हें पोल से बांध दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *