दिल्ली के रोहिणी इलाके में इस वक्त दहशत का माहौल है। वजह रविवार सुबह इलाके में हुआ तेज विस्फोट है। इलाके के लोगों ने बताया कि धमाके से पैदा हुए कंपन को सैकड़ों मीटर दूर घरों में बैठे लोगों ने महसूस किया। वहीं घटनास्थल के पास केमिकल जैसी गंध हवा में फैली हुई थी और चारो तरफ सफेद धुआं था। घटना पश्चिम विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुई है।

धमाके से महसूस हुआ भूकंप जैसा झटका

लोगों ने बताया कि इस धमाके की आवाज पटाखों के धमाकों की तरह नहीं थी। यह बेहद तेज थी। स्थानीय निवासी किरण सचदेवा ने बताया कि धमाके के अगले 15-20 मिनट तक चारो तरफ केवल धुंआ ही धुआं फैला हुआ था। 60 साल की सचदेवा ने बताया कि उनका घर धमाके से करीब 200-250 मीटर दूर है, विस्फोट के दौरान भूकंप जैसा झटका महसूस किया था।

जांच दलों की आवाजाही से व्यवसाय हुआ प्रभावित

लोगों ने बताया कि इससे स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुआ है। विस्फोट के बाद से दमकल गाड़ियां, पुलिस टीम, बॉम स्कॉयड टीम, एनआईए और एनएसजी जैसे तमाम दलों की लगातार आवाजाही जारी है। अधिकारियों ने बताया है कि इस धमाके में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इससे स्कूल की दीवार, कुछ दुकानों और पास में खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

सफेद धुंआ के बीच फैली केमिकल वाली तीखी गंध

लोगों को चोटें नहीं आने की वजह सड़कों का शांत होना था, क्योंकि उस दौरान दुकानें और खोखे बंद थे। हालांकि इस धमाके में कांच की खिड़कियां और साइनबोर्ड टूट गए थे। एक दुकानदार हिमांशू कोहली ने बताया कि कि धमाके के बाद वो घटनास्थल की तरफ भागे और देखा कि वहां हवा में सफेद धुंआ फैला हुआ है। विस्फोट की जगह से केमिकल की तीखी गंध आ रही थी।

स्कूली बच्चों के माता पिता ने ली राहत की सांस, लेकिन…

कोहली ने बताया कि कांच की खिड़कियां और साइन बोर्ड टूट चुके थे। मैं यह सब देखकर डर गया और वहां से भागकर अपनी दुकान आ गया। स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता हालांकि इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि घटना रविवार के दिन हुई, लेकिन वे यह सोचने से खुदको नहीं रोक पाए कि आखिर क्या हुआ होगा। पश्चिम विहार की निवासी रीता सिंह ने बताया कि मेरा बेटा उस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है, मैं इस हादसे से काफी परेशान हूं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *