जिला संवाददाता
मनोज कुमार गुप्ता
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई ईपीएफ ओ में जूनियर ट्रांसलेशन आफिसर के पद पर नानपारा निवासी सौम्या मिश्रा के चयन से जिले भर में खुशी का माहौल।यू पी एस सी के के द्वारा आयोजित परीक्षा में आल इंडिया में ३४ रैंक सौम्या मिश्रा का आने से परिवार जनों में बड़ा हर्ष रहा और मोहल्ले में मिठाई बांटी गई। सौम्या मिश्रा के बड़े भैय्या अविनाश मिश्रा ने बताया कि सौम्या बचपन से ही बड़ी प्रतिभावान विद्यार्थियों में से एक थी और घर पर ही रह कर आनलाइन तैयारी कर परिवार जनों का नाम रोशन किया है। सौम्या मिश्रा के पिता बृजेन्द्र नाथ मिश्रा कुशल शिक्षक है और माता गृहणी है प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर व इंटरमीडिएट की शिक्षा श्री शंकर इंटर कालेज व स्नातक मिथिलेश नंदनी व बी ए ड बहराइच के डी सी से किया। इंटरमीडिएट के पूर्व प्राचार्य श्री कृपा राम गुप्ता ने बताया कि सौम्या शुरू से ही बड़ी मेधावी छात्र थी। बड़े भैय्या अविनाश का कहना है कि उनकी छोटी बहन संगीत और पढ़ाई में ही सारा ध्यान लगाती थी। पिता बी ए न मिश्रा ने अपना सारा प्रयास बेटी को पढ़ाने में लगा दिया बहुत मुश्किलें आती रही अनेकों बार मेरा स्वयं का आपरेशन हुआ पर बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज बेटी ने हमारे परिवार का नाम रोशन किया है। बड़े पिता जी श्री रजनी कान्त मिस्रा प्रसिद्ध अधिवक्ता व समाज सेवी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *