-कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
-जिला प्रशासन की मिलीभगत से हुआ वृक्ष कटनाः जिलाध्यक्ष
-अभी तक न मशीनें बरामद हुईं न किसी की गिरफ्तारी हुई
(मथुरा)(ए.के.शर्मा) वृंदावन में हुए वन काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी और सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सब तांडव जिला प्रशासन की मिली भगत से हुआ है। कटान के बाद जिला प्रशासन अभी भी माफिया को बचाने में लगा है। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। वास्तविक दोषियों को बचाया जा रहे है और जिन लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तारी करपाना संभव नहीं लग रहा है उन के नाम एफआईआर में दर्ज किये जा रहे हैं। चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आंकड़े में डूबी हुई है और अपने चहैतों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, हाल ही में मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में छटीकरा वृंदावन मार्ग पर डालमिया फार्म हाउस में लगभग 2000 हरे पेड़ काटे गए, पेड़ काटते समय बिजली विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र की बिजली को बंद कर सहयोग किया गया, स्थानीय पुलिस पेड़ काटते समय सुरक्षा के लिए वहां पर उपस्थित रही , स्थानीय जनता द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया, किंतु वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया, बल्कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, पुलिस प्रशासन ने दिखावे के लिए जमीन मालिक डालमिया तथा उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है,जबकि वास्तविकता यह है कि डालमिया तथा परिवारी जनों द्वारा उक्त जमीन को भू माफियाओं को बिक्री करने का सौदा कर दिया गया है ,लेकिन स्थानीय भूमाफियाओं के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तथा पुलिस द्वारा मुकदमे में एफआर लगाने की कोशिश की जा रही है, हम मांग करते हैं कि वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी स्थानीय जैत थाने के पुलिस कर्मचारियों तथा जिन स्थानीय भूमाफियाओं ने उक्त जमीन को खरीदा है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, एवं जेसीबी पोकलेन के मालिकों जिन्होंने पेड़ काटने के लिए अपनी मशीनें दी उनके खिलाफ भी मुकदमा कायम किया जाय। महिलाओं पर हत्याचार हो रहे हैं। निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है। रसूखदार माफिया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मौज कर रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस सडक पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बरसात से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआजा दिये जाने की भी मांग की।