भारत की टी20 टीम के उपकप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर वडोदरा पहुंचे। हार्दिक पांड्या का वडोदरा में जोरदार स्वागत हुआ। जिस तरह से मुंबई का मरीन ड्राइव फैंस से भरा हुआ था। उसी तरह अकेले हार्दिक पांड्या के लिए पूरी सड़क फैंस से भरी हुई थी। हार्दिक पांड्या ने ओपन बस में बैठकर फैंस का अभिवादन किया और उनके चाहने वाले उनको बधाई देते हुए नजर आए।

भारतीय टीम 4 जुलाई को दिल्ली पहुंच गई थी। इसके बाद उसी शाम को मुंबई में टीम इंडिया की ओपन बस परेड हुई। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी खिलाड़ियों ने ब्रेकफास्ट किया था। वहीं, रात को बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके बाद बाकी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन हार्दिक पांड्या मुंबई में ही रुक गए, क्योंकि उनके कुछ कार्यक्रम पहले से मुंबई में शेड्यूल थे।

इसके अलावा उनको मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी भी अटेंड करनी थी, क्योंकि वे मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। इसी वजह से वे अब तक मुंबई में थे, लेकिन हाल ही में वडोदरा पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। हार्दिक पांड्या ने खुद अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “माय हर्ट यानी मेरा दिल।” वडोदरा की जनता का वे हाथ जोड़कर अभिनंदन कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *