अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि उसने हाल ही में दो अमेरिकी नागरिकों को अफगान कानूनों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि कुल तीन अमेरिकी नागरिक (इनमें से एक दो वर्षों से अफगानिस्तान में कैद में है) तालिबान की कैद में हैं। हम तालिबान सरकार के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं और उनसे रिहाई की मांग कर रहे हैं लेकिन, तालिबान अब अमेरिका पर अपनी शर्तें थोप रहा है। अमेरिकियों की रिहाई को लेकर इतरा रहे तालिबान पर अमेरिका ने सख्ती दिखाई है। अमेरिकी कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए तालिबान की कार्रवाई को अवैध बताते हुए बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विभाग के प्रवक्ता ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान जॉर्ज ग्लीज़मैन, महमूद हबीबी और रयान कॉर्बेट के रूप में की है, जिन्हें अफ़गान तालिबान ने बंदी बना रखा है। जेरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने मीडिया लाइन को बताया, “दोनों अमेरिकी नागरिकों ने देश के कानून का उल्लंघन किया है और इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।”

अमेरिका हमारी शर्तें पूरी करे, तभी रिहाई
तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में संवाददाताओं को बताया कि “दोहा में अमेरिकी अधिकारियों के साथ उनकी हालिया बैठक के दौरान कैदियों की रिहाई के विषय पर चर्चा की गई थी, जो उनकी वार्ता में एक आवर्ती विषय रहा।” मुजाहिद ने कहा, “अफ़गानिस्तान की शर्तें पूरी होनी चाहिए। हमारे नागरिक अमेरिका और ग्वांतानामो में कैद हैं। हमें उनके बदले में अपने कैदियों को रिहा करना चाहिए। जिस तरह उनके कैदी अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं, उसी तरह अफ़गान हमारे लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *