पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। पाक सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि वे सुप्रीम कोर्ट में पीटीआई को बैन करने की अर्जी लगाएंगे। पाक सूचना प्रसारण मंत्री अट्टा तरार ने आरोप लगाया कि पीटीआई ने देश विरोधी काम किया है। तालिबान को देश के कई इलाकों में घुसाने में इमरान की पार्टी का हाथ है। अब इस पूरे प्रकरण पर इमरान की पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी ने पीएम शहबाज को पाकिस्तानी सेना का पालतू कहा और ललकारते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रही है।
पाकिस्तानी सरकार द्वारा प्रतिबंध की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार से आग्रह किया कि वह ‘पाकिस्तान की नींव न हिलाए’। पीटीआई ने शरीफ सरकार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की ‘कठपुतली सरकार’ कहा।
पीटीआई ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जनरल असीम मुनीर और उनकी कठपुतली सरकार का मूड तहरीक-ए-इंसाफ के जनादेश को वापस धकेलने की तरफ बढ़ रहा है। 8 फरवरी को करोड़ों पाकिस्तानियों ने जो जनादेश दिया, वो इसे पलटना चाहते हैं। वे तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। जनरल असीम मुनीर, ध्यान रखें संविधान के साथ खेलना बंद करो और पाकिस्तान की नींव को और मत हिलाओ।”
