Bihar News हमेशा चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक केके पाठक का प्रमोशन कर दिया गया है। केके पाठक को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बना दिया है। वहीं दीपक कुमार सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक का प्रमोशन करते हुए राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बना दिया है। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। केके पाठक को बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

केके पाठक को पहले शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग में भेजा गया था

मालूम हो कि पिछले राज्य सरकार ने पिछले महीने केके पाठक (KK Pathak) का शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तबादला कर दिया था। वह अवकाश पर थे। पदभार ग्रहण करने में देर होने पर दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया।

अधिसूचना के अनुसार पाठक के पदभार ग्रहण करने के दिन से विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद से मुक्त हो जाएंगे। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अन्य अधिकारी कमलेश कुमार सिंह को निदेशक भू अर्जन बनाया गया है। वे पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *