भाजपा नेता ने ही किया है नदी तालाब व सुरक्षित सरकारी और किसानों की जमीनों पर कब्जा सरकार नहीं करा पा रही है नीलांश वाटर पार्क से किसानों और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त सरकार की कथनी और करनी में दिख रहा है अंतर

लखनऊ स्थित बीकेटी तहसील के अंतर्गत में कुकरेल नदी पर बने हजारों घरों को बुलडोजर चला कर मिट्टी में मिला दिया गया वही गोमती नदी पर बने नीलांश वाटर पार्क पर सरकार क्यों मेहरबानी दिख रही है क्या मनसा है सरकार की
सरकार का यही रवैया आम जनमानस के प्रति और पर्यावरण के प्रति रहा तो सरकार उखड़ते देर नहीं लगेगी
तिरंगा महाराज ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार की कलई खोलने का काम किया है
तिरंगा महाराज ने कहा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ईमानदार और जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ग्राउंड पर भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारियों के द्वारा आम जनमानस व जनता का शोषण किया जा रहा है और उनके साथ में भ्रष्ट आईएएस अधिकारियों की एक बड़ी फौज इनका समर्थन कर रही है.
महाराज ने कहा सरकार की आंख नाक कान जब भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं तो हम जैसे क्रांतिकारियों को आंदोलन करना पड़ता है किसानो की जमीन पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही इस लंबी लड़ाई में दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने 15 जुलाई 2024 को लखनऊ हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर भूख हड़ताल आंदोलन का एलान किया हुआ है
महाराज ने देश के सभी क्रांतिकारी और किसान साथियों को आंदोलन में आमंत्रित करते हुए कहा आप सभी सुबह 10:00 बजे गांधी प्रतिमा पर पहुंच. भ्रष्टाचार के आंदोलन में अपना योगदान दें
भ्रष्टाचार के खिलाफ सिस्टम से लड़ाई लड़ रहे तिरंगा महाराज ने अधिकारी और भूमाफियाओं से अपनी जान का खतरा भी बताते हुए लिखित शिकायत पत्र दिया है महाराज ने कहा हमें अधिकारी और भूमाफियाओं के द्वारा आंदोलन से पीछे हटने के लिए लगातार धमकाया जा रहा है कभी भी हमारे साथ कोई घटना घटित हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी इन आईएएस अधिकारी और निलांस वाटर पार्क के पार्टनरों की होगी
जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से लगातार बुलडोजर का प्रहार कर भूमाफियाओं को खदेड़ने का काम किया जा रहा है और हजारो बीघा जमीन कब्जा मुक्त भी की गयी है पर लगातार बुलडोजर पर सवाल उठते चले आ रहे हैं।
ताजा मामला लखनऊ का है जहां पर अभी कुकरेल रेल नदी पर बने हजारों आम इंसानों के घरों पर बुलडोजर चला कर मिट्टी में मिला दिया गया वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ की बीकेटी और मलिहाबाद तहसील के अंतर्गत नदी की जमीन पर भू-माफिया संतोष श्रीवास्तव ने नीलांश वाटर पार्क के नाम से एक बड़ी कंपनी खोलकर अय्याशी का अड्डा बना दिया और नदी की जमीन से खुद कमाई कर निजी लाभ ले रहे हैं जिसका हिस्सा अधिकारियों से लगाकर नेताओं तक जा रहा है
एक तरफ योगी सरकार किसानों को हक देने की बात करती है दूसरी तरफ भाजपा के भूमाफियाओं के ऊपर कारवाई भी नही कर पा रही है जिससे सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर नजर आ रहा है और आम जनता में सरकार के प्रति लगातार असंतोष व्याप्त होता जा रहा है
