भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh in Punjab) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वे कहते थे कि सरकारी घर में नहीं रहने वहीं अब शीश महल में रह रहे हैं। उन्होंने रैली में ये भी कहा कि पहले भारत कभी गरीब देशों में आता था। अब पूरी दुनिया कान लगाकर भारत रो सुनती है।

भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है, इसके लिए मजबूत सीने की जरूरत है। विरोधी पार्टियां गलत आंकड़े और झूठे प्रचार के सहारे जनता का समर्थन हासिल करना चाहती हैं, लेकिन यह जनता है, यह सब जानती है।’

यह बात भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिरोजपुर संसदीय सीट के अंतगर्त आते विधानसभा हलका जलालाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ भाजपा उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सुरजीत कुमार ज्याणी भी मौजूद रहे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज भारत दुनिया के बीच एक नई ताकत बनकर उबरा है। भारत दुनिया का अकेला देश है जो जल, थल और वायु तीनों जगहों पर सुपर सैनिक मिजाइल दाग सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसी प्रधानमंत्री की निंदा नहीं करती, लेकिन एक बार राजीव गांधी ने मजबूरी में कहा था कि दिल्ली के बैंकों से मैं 100 पैसे भेजता हूं, जो जनता तक 14-15 पैसा पहुंचता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *