-पाँच दिन बीतने के बाद भी महावन पुलिस ने नही की प्राथमिकी दर्ज
– तमाम सीसीटीवी पुटेज से घटना की जाँच कर लेने के बाद भी महावन पुलिस मामले को दबाने में जुटी
– पीड़ित की पहचान और पुटेज के आधार पर अपाचे बाईक सवारों को गिरप्तार करने के बाद साठ-गांठ कर थाने से छोड़ा
(मथुरा/महावन)(ए.के.शर्मा)
थाना महावन क्षेत्र में लगातार बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है। वही महावन पुलिस की सुस्ती के चलते लगातार बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।तीन दिन पूर्व एक महिला के साथ लूटपाट कर दुष्कर्म की घटना हुई। वहीं गुरुवार की रात लगभग आठ बजे एक व्यापारी के साथ लूटपाट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।वही
गल्ले का व्यापारी गुरुवार की रात लगभग आठ बजे राजू पुत्र हुसैनी निवासी लोहवन आरटीओ कार्यालय औरंगाबाद से पौने दो लाख रुपये लेकर अपने घर चला था राजू ने रकम थैला में रख कर अपनी विक्की के हैंडल पर लटका रखे थे। राजू महावन लक्ष्मीनगर रोड़ पर मां चंद्रावली मंदिर के समीप पहुंचा था तभी पीछे से उसका पीछा करते आ रहे अपाचे मोटरसाइकिल पर दो बदमाश सवारों ने रोका राजू ने अपनी विक्की नहीं रोकी तो उसे चपेट मार दी जिसमें राजू विक्की लेकर गिर गया और नकाबपोश बदमाशों ने राजू को दबोच कर रुपयों से भरा थैला लूट लिया।बताया गया है कि पैसे के बैग को लेकर दोनों बदमाश लक्ष्मी नगर की ओर भाग निकले। पीड़ित ने रात्रि में थाना महावन पहुँचकर पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाकर सुबह के लिए टाल दिया लेकिन उस दिन पीड़ित की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।पीड़ित अगले दिन अपनी लूट की घटना को लेकर थाने पहुँचा लेकिन महावन पुलिस ने वही हमेशा की तरह रटी रटाई भाषा मे जबाब देकर घटना को टालने में अपनी जाँच पड़ताल करने का हवाला देकर पैसे लेकर चलने वाले स्थान से लेकर घटना स्थल तक के सीसीटीवी पुटेज खंगालने में जुट तो गई लेकिन लूट करने वाले अपाचे बाईक सवारो की पीड़ित और पुटेज से पहचान होने के बाबजूद महावन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।सोमवार को पीड़ित पुनः महावन थाने पहुंचा और लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपाचे सवारो की पहचान होने के बाद भी गिरप्तारी न करने पर हंगामा करने लगा तब कही जाकर महावन पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपाचे बाईक सवारों को बाईक सहित गिरप्तार भी किया लेकिन सूत्रों के मुताबिक महावन पुलिस ने साठ-गांठ कर अपाचे बाईक सवारों को देर रात्रि छोड़कर पीड़ित को ही उल्टा बुरी तरह से धमका कर थाने से भगा दिया।पीड़ित लगातार न्याय हेतु गुहार लगाता रहा लेकिन थाने स्तर से लूट की घटना के पुटेज मिलने के बाबजूद कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।वही एसएसपी ने जाँच कराने का आश्वासन देकर पीड़ित को सांत्वना दी है।वही पीड़ित राजू का कहना है कि महावन पुलिस ने मेरे साथ हुई लूट की घटना की जांच हर पहलू से कर ली है उसके बाद मुझसे तहरीर लेकर कहा गया शाम को अपनी एफआईआर ले जाना।उसके बाद लूट करने वालो को गिरफ्तार भी किया लेकिन साठ-गांठ कर उन्हें थाने से ही छोड़ दिया।महावन पुलिस ने न तो मेरी तहरीर पर एफआईआर दर्ज की उल्टा मुझ पर घटना को बदलने का दवाब बना कर बुरी तरह से थाने से धमकाकर भगा दिया गया है।मैने पूरी घटना को एसएसपी साहब को बता दिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *